गगरेट,दीपक जसवाल :-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगल जरियालां में वीरवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत एकदिवसीय पोस्टर मेकिंग और माॅडल कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में प्रधानाचार्या सुमन वर्मा ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में एक सौ दस विधार्थियों ने हिस्सा लिया। मुख्यतः विज्ञान और गणित विषयों पर विधार्थियों ने अपने जौहर दिखाये। यूनियर वर्ग में सिया जरियाल ने प्रथम, रितिका ने द्वितीय और शिवांश जरियाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
इसी तरह से सीनियर वर्ग में प्रथम सुहानी जरियाल, दिव्यांक कंवर ने द्वितीय और कोमल जरियाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्या ने विधार्थियों द्वारा बनाई गईं क्रियात्मक और रचनात्मक प्रदर्शनियों को खूब सराहा। उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों से उत्साहवर्धन होता है। इस मौके पर स्थानीय स्कूल से प्रधानाचार्या सुमन वर्मा, संदीप लट्ठ, अशोक राणा, धीरज दत शर्मा, सुशील जरियाल, टेक सिंह जसवाल, दविंदर कुमार, सागर सिंह, रीमा देवी और कमलेश कुमारी आदि उपस्थित रहे।