Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeUna Newsराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हरोली में एन एस एस की वार्षिक कार्यशाला...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हरोली में एन एस एस की वार्षिक कार्यशाला आयोजित की गई

ऊना,ज्योति स्याल:-एन एस एस जैसी संस्था के साथ जुड़ कर पढ़ाई के साथ साथ अनुशाशन एवम नेतृत्व विकास की भावना विकसित होती है,, राजेन्द्र कौशल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हरोली में एन एस एस की वार्षिक कार्यशाला आयोजित की गई ,जिसमे 400 के करीब ऊना कांगड़ा हमीरपुर बिलासपुर के करीब 200 प्रिंसिपल और 200 एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों ने शिरकत की ,इस कार्यक्रम में जिला के

डिप्टी डायरेक्टर राजेन्द्र कौशल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की , कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय स्कूल के प्रिंसिपल रविन्द्र कुमार जिला स्थानीय पाठशाला के स्टाफ ने जिला कार्डिनेटेर मुकेश कुमार ,राज्य सलाहकार समिति सदस्य संजीव पराशर ,सुरिन्दर कौंडल,राजन शर्मा ,सुमन वर्मा पवन कुमार जिला टीम ने उनका भव्य स्वागत किया गया,उन्हें एन एस एस कैप, स्मृति चिन्ह देकर एन एस एस टीम ने स्वागत किया, दीप प्रज्वलन के बाद मां सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई राजेन्द्र कौशल ने कहा कि पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें एवम पढ़ाई के साथ-साथ हमें एनएस एस जैसी संस्था के साथ जुड़ कर हममे नेतृत्व विकास ,समाज सेवा की भावना विकसित होती है उन्होंने एन एस एस के स्वयंसेवको को अनुशासन में रह कर पढ़ाई करने और समाज सेवा करने जरूरत मन्द की सहायता करने के टिप्स दिये,उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दिया और स्कूलोँ में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिये सामूहिक प्रयास करने पर भी जोर दिया, राजेन्द्र कौशल ने बताया एन एस एस जैसी संस्था के साथ जुड़ कर हमें समाज सेवा करने की और जरूरत मन्द की मदद करने की प्रेरणा मिलती है, इस अवसर पर एन एस एस के जिला कार्डिनेटेर मुकेश कुमार ने आये हए एन रस एस के कार्यक्रम अधिकारियों को एन एस एस से संबंधित अकाउंट्स और अन्य विषयों पर जानकारी प्रदान की,इस अवसर रीजनल डाइरेक्टर जय भगवान चंडीगढ़ ने भी एन एस एस बारे व्यापक जानकारी प्रदान की इस कार्यक्रम में

आये एन एस एस कार्यक्रम अधिकारियों व प्रिंसिपल ने अकाउंट से संबंधित कई प्रश्न किये और जिला कार्डिनेटेर ने उन्हें जबाब देते हुए विस्तृत जान कारी दी, इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर के निजी सचिव वरुण पाठक, जय भगवान रीजनल डायरेक्टर डिप्टी डायरेक्टर बिलासपुर जोगिंदर रॉव एन एस एस जिला कार्डिनेटेर मुकेश कुमार,एन एस राज्य सलाहकार समिति सदस्य,सुमन वर्मा, राजन शर्मा,संजीव पराशर,सुरिन्दर कौंडल,अजय आहलुवालिया नीरज सोन्ध उपस्थित थे,राज्य सलाहकार समिति सदस्य सुरिन्दर कौंडल संजीव कुमार ने भी उपस्थित अधिकारियों को संबोधित किया,,, डिप्टी डायरेक्टर राजेन्द्र कौशल ने स्थानीय स्कूल के प्रिंसिपल रविन्द्र कुमार व स्टाफ का एन एस एस के कार्यक्रम के सफल आयोजन पर धन्यवाद किया है,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!