सल्ट,गोविन्द रावत:-राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में विभागीय परिषद गठन
अल्मोडा जिले के विकास खंड सल्ट के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में हिंदी विभाग की विभागीय परिषद सत्र:2024-25 का गठन किया गया।अध्यक्ष पद पर अनीता पुत्री प्रेम चंद्र, उपाध्यक्ष पद पर आरती, सचिव पद पर चंपा, संयुक्त सचिव पद पर प्रीति कांडपाल, कोषाध्यक्ष पद पर तनुजा शर्मा का सर्वसम्मति से चयन किया गया।परिषद गठन की प्रक्रिया महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. गोरखनाथ की अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन में विभाग प्रभारी, हिंदी विभाग डॉ. गार्गी लोहनी के नेतृत्व में संचालित हुई।इस अवसर पर विभागीय सदस्य के रूप में डॉ. भावना अग्रवाल सहायक प्राध्यापक हिंदी विभाग मौजूद रही।इस अवसर पर निर्वाचित पदाधिकारियों के साथ ही
हिंदी विभाग के पवन मठपाल, डौली भंडारी, अंजली , राकेश, हिमानी, तनुजा शर्मा, लक्ष्मी, राखी, गीता, शिवानी, हिमानी,नेहा आदि छात्र/छात्राएं मौजूद थे।