Saturday, September 14, 2024
Google search engine
HomeHimachal Newsराजकीय स्नातक महाविद्यालय इंदौरा में एनसीसी कैडेट्स प्रथम वर्ष के लिए नामांकन...

राजकीय स्नातक महाविद्यालय इंदौरा में एनसीसी कैडेट्स प्रथम वर्ष के लिए नामांकन रैली

इंदौरा, अखिल शर्मा:-राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में एनसीसी कैडेट्स प्रथम वर्ष के लिए नामांकन रैली का आयोजन किया गया जिसमे सहायक प्रोफेसर और सीटीओ डॉ. रोहित गांधी ने बताया, इस रैली में कुल 70 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 40 कैडेट (21 छात्र और 19 छात्राओ ) को संयोजित प्रक्रिया द्वारा चुना गया, जिसे 9 एचपी बीएन डलहौजी से आए पीआई स्टाफ सूबेदार पवन कुमार, हवलदार यम बुद्ध द्वारा लागू किया गया। इसके अलावा पीआई स्टाफ दूसरे और तीसरे वर्ष के एनसीसी कैडेटों के साथ बातचीत की।

as

उन्होंने कैडेटों की ड्रिल तकनीकों का निरीक्षण किया और उन्हें एनसीसी की हर गतिविधि में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। पीआई स्टाफ ने रैंक भी आवंटित किए, जिसमें शिवम जामवाल को एसयूओ के लिए चुना गया जबकि अरमान और पलक को यूओ का रैंक दिया गया। तीसरे और दूसरे वर्ष के एनसीसी कैडेटों में से क्रमशः चार सार्जेंट, छह सीपीएल और छह एल/सीपीएल का चयन किया गया। वही प्राचार्य डॉ. सुमिक्षा ने सभी नव नामांकित सदस्यों को बधाई दी और एनसीसी में उत्कृष्टता के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!