सिरमौर जी डी शर्मा :-
राजगढ़ शिक्षा खंड की अंडर 19 आयु वर्ग की छात्राओं की चार दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन ।
राजगढ़ ने झटका आल राऊंड बेस्ट का खिताब ।
शिक्षा खंड़ राजगढ़ की अड़र 19 आयु वर्ग की छात्राओ की चार दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आज पी एम श्री वैद्य सूरत सिह स्मारक आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ में संपन हो गई । चार दिनो तक चली इस खेलकुद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में आल राऊंड बेस्ट का खिताब राजगढ़ स्कुल के नाम रहा । इस प्रतियोगिता में राजगढ़ शिक्षा खंड की 21 पाठशालाओं की लगभग तीन सौ छात्राओ ने भाग लिया प्रतियोगिता का समापन प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष जी .आर.मुसाफिर द्वारा किया गया इस मौका पर सबसे पहले उन्होंने विभिन्न विद्यालयों से आई छात्राओं की टीमों ने मार्च पास्ट द्वारा सलामी ली अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखु के नेतृत्व में जहां प्रदेश का समग्र विकास हो रहा है वहीं पुरानी शिक्षा प्रणाली को बदलने की दिशा में भी कार्य हो रहा है। शिक्षा के लिए 880 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।उन्होंने बच्चों में नशों की बढती लत पर भी चिंता व्यक्त की और नशों पर लगाम लगाने में सभी को सहयोग देने का अपील की । मुसाफिर का कहना था कि स्कुल शिक्षा का मंदिर होता है और यह टेम्पल आफ लर्निग है । वोकेशनल एजुकेशन को बढ़ावा देना आज समय की मांग हो और प्रदेश सरकार इसके लिए विशेष योजना तैयार कर रही है उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि विद्यार्थी जीवन मात्र किताबों तक सीमित नही होना चाहिए और खेलकूद में सभी विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए ।
उन्होंने छात्राओ से अपना लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान भी किया और अपने गुरुओ, माता पिता और बड़ो का आदर करने की सिख दी। उन्होंने अपनी ओर से आयोजकों को 25 हजार की राशी देने की घोषणा की।इससे पहले स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य कांता चौहान ने मुख्यातिथी का स्वागत किया और उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । खेल प्रभारी भाग सिंह ने बताया कि खो-खो में मेजबान राजगढ़ ने फाईनल में धरोटी को हराकर पहला स्थान हासिल किया । वॉलीवाल में फागू की खिलाड़ियों ने बाजी मारी । उन्होंने फाईनल में डिब्बर स्कूल को पराजित किया । कब्बडी में भनोग ने बढोली को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया | बेड मिन्टन व योगा में सनोरा स्कूल प्रथम स्थान पर रहा | कुश्ती की ट्राफी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भनोग के नाम रही, जबकि कोटला बांगी स्कूल उप विजेता बना। कुश्ती के 50 किलो वर्ग में कोटला बांगी की नेहा ने जदोल टपरोली की मोनिका को हराकर विजेता बनी। 53 किलो वर्ग में भनोग स्कूल की निहारिका ने कोटला बांगी की शगुन को पराजित किया। 57 किलो वर्ग में भनोग की नेहा ने गढ़ोल पिडग की तानिया को परास्त किया। 59 किलो वर्ग में भनोग कई हिना ने दून देवरिया की सिमरन को हराकर विजेता बनी। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोक नृत्य में देवठी मझगांव प्रथम व फागू द्वितीय स्थान पर रहे। ओर्केस्ट्रा में राजगढ़ स्कूल प्रथम स्थान पर रहा। समूह गान में गुरुकुल पीच वेली स्कूल प्रथम व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वितीय स्थान पर रहा।
भाषण प्रतियोगिता में राजगढ़ स्कूल की पारुल सिंह प्रथम व गुरुकुल स्कूल की निवेदिता द्वितीय स्थान पर रही। वोकल गायन में दीदग स्कूल की मुस्कान प्रथम व गुरुकुल स्कूल की औशी सिंह द्वितीय स्थान पर रही। शास्त्रीय संगीत में राजगढ़ स्कूल पहले स्थान पर रहा। संस्कृत श्लोक में राजगढ़ स्कूल की महक पहले व सनियों दीदग स्कूल की दीवाशी दूसरे स्थान पर रही।संस्कृत गीतिका में सनियों दीदग स्कूल की दीवाशी प्रथम व राजगढ़ स्कूल की महक दूसरे स्थान पर रही।
बाईट / स्पीच – ,जी आर मुसाफिर पूर्व अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा ।।