ऊना,ज्योति स्याल
देहरिया जसवाल परिवार कमेटी की ओर से कुल देवी माता मंदिर राजपुर जस्वां मे वार्षिक धार्मिक समागम का आयोजन किया जा रहा है । मन्दिर कमेटी के प्रवक्ता रमेश जसवाल व जरनैल सिंह ने बताया कि दिनांक 25 व 26 मई को दो दिवसीय धार्मिक समागम का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम में कुल देवी मंदिर राजपुर जसवा में सर्व कल्याण के लिय हवन में आहुति डालने व झंडे की रस्म अदा करने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने वताया कि 25 मई को सुबह 11 बजे कुल देवी का श्रृंगार होगा व माता का जागरण रात 9 बजे होगा। जिसमे माता की भेंटो का गुणगान होगा इसी दिन ।शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक भंडारा होगा। 26 मई को सुबह साढ़े सात बजे से 9 बजे तक हवन होगा। उसके बाद झण्डे की रस्म होगी। तदोप्रांत विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
मन्दिर कमेटी के प्रतिनिधि