ऊना,ज्योति सयाल :-राजेंद्र राणा व देवेंद्र भुट्टो से बालूगंज थाने में पुलिस ने की पूछताछ,प्रदेश की राजधानी शिमला के बालूगंज थाना में पुलिस ने फार्मा कंपनी और हेलिकॉप्टर के किराए की अदायगी को लेकर पूछे सवाल
राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त मामले और प्रदेश सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचने से जुड़े केस में सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा और कुटलैहड़ के पूर्व विधायक देवेेंद्र भुट्टो को बालूगंज पुलिस थाना में बुलाया गया था। पूर्व विधायक राजेंद्र राणा को पूछताछ के लिए बुधवार को दो घंटे तक पूछताछ की गई। वहीं, गुरुवार को दवेंद्र भुट्टो से पुलिस थाना में तीन घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस ने पूर्व विधायकों से होटल में ठहराने, हेलिकॉप्टर में ले जाने को लेकर कई सवाल पूछे। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों को सही से जवाब नहीं दे पाए। पंचकूला के ललित होटल के बिल की अदायगी करने वाली फार्मा कंपनी के बारे में भी पूर्व विधायकों से पूछताछ की गई।
इस मामले में विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा और उनके पिता राकेश शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने प्रदेश सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रचा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के छह बागी विधायकों के फाइव-सेवन स्टार होटल में ठहरने, खाने-पीने और हेलिकॉप्टर से उन्हें ले जाने का इंतजाम किया। इस मामले में आशीष शर्मा के साथ गगरेट के पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता सेवानिवृतत आईएएस अधिकारी राकेश शर्मा के खिलाफ भी शिमला के बालूगंज थाना में मामला दर्ज है। गौर हो कि हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा और पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा से राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त मामले के आरोप लगे हैं। राज्यसभा चुनाव में सपौंसर करने वाले कई लोग पुलिस की रड़ार पर है।