हिमाचल/ऊना :- हिमाचल में ठंड चरम पर है और लोग ठंड से निजात पाने को लोग अलाव और अंगीठी का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में कभी तो हीटर के चलते शार्ट सर्किट हो जाता है और कभी अंगीठी की गैस लगने से लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं। एक ऐसा ही वाक्या पेश आया है जिला ऊना के जलग्रां में, जहां एक बाप बेटे की अंगीठी की गैस लगने के चलते दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह प्रवासी परिवार लगभग 20 साल से यहां रह रहा था
और यहां सब्जी बेचने का कारोबार कर रहा था। बता दें इस परिवार के तीन लोग दो बेटे और एक बाप यहां रह रहे थे। बाप और उसका छोटा बेटा एक कमरे में अंगीठी और हीटर लगाकर सो रहे थे जबकि बड़ा बेटा साथ लगते कमरे में ही सो रहा था। जब सुबह बड़ा बेटा चाय लेकर अपने पिता और छोटे भाई को जगाने के लिए पहुंचा तो दोनों को बेसुध देखकर उसने गांव वालों को सूचना दी जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद पंचायत के वार्ड पंच ने कहा कि पुलिस ओर 108 एम्बुलेंस टीम को सूचना दी गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर दोनो शवो को कब्जे में लेकर आगामी जांच में जुटी है।