लठियानी,विनोद शर्मा:-
लठियानी में रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला के शुभारंभ करने के लिए झंडे की रस्म अदा की गई।लठियानी में रामलीला कमेटी द्वारा बड़ी धूमधाम से झंडे की रस्म अदा की गई । इस मौके पर रामलीला कमेटी के प्रधान जोगेंद्र शर्मा एवं सचिव दिलबाग सिंह अन्य एवं अन्य सभी भक्तजन उपस्थित थे। रामलीला कमेटी के प्रधान जोगिंदर शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लठियानी में लगातार 31 वर्षों से रामलीला करवाई जा रही है। रामलीला 13 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024 तक प्रतिदिन सायं 9:30 बजे से शुरू होकर 12:00 तक होगी । रामलीला कमेटी के सचिव दिलबाग सिंह ने बताया कि वृंदावन धाम पूर्ण धार्मिक कार्यक्रम से रामलीला करने के लिए कलाकार आएंगे ।
रामलीला के प्रधान व सचिव ने सभी लोगों से आग्रह किया कि समय पर पहुंच कर रामलीला का आनंद लें और वृंदावन धाम से आए हुए कलाकारों का हौसला बढ़ाएं । झंडा रसम करने की अवसर पर राकेश सोनी ,जुल्फीराम , अमरदास हीरा ,अमरचंद , बालकृष्ण शास्त्री , रमेश चौधरी जगमोहन सिंह , प्रमोद सिंह बबलू , सुरेश कुमार ,सतपाल , विजय , अश्विनी कुमार , दलजीत शर्मा , प्यारेलाल सोनी , तरसेम के अलावा सभी स्थानीय भक्तजन उपस्थित थे । रामलीला कमेटी के सचिव ने बताया कि इस बार रामलीला का अलग ही स्वरूप देखने को मिलेगा और प्रभु राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करेंगे ।