दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:- श्री रामलीला कमेटी द्वारा श्री राम परिवार की झांकी नगर पंचायत दौलतपुर चौक बाजार में होती हुई चलेट व फिर चलेट से वापस रामलीला ग्राउंड पहुंची l इस मौके पर रामलीला कमेटी के प्रधान कैप्टन हैप्पी, बब्बू पंडित, रोहित जोशी, अश्वनी भाटिया, तरसेम सिंह ,पंकज शर्मा ,आदर्श, सुरेंद्र पाल, ऋषि राणा ,ज्ञानचंद ,मुरली, रुद्राक्ष,
सेक्रेटरी जीत सिंह, संजय पुर्जा, दिवेश, धर्मजीत ,रोहित, संरक्षण दातार सिंह,सुरिंदरपाल, ज्ञानचंद सहित सभी राम भक्त मौजूद रहे| श्रद्दालुओं ने बहुत ही आकर्षित ढंग से झांकी ढोल नगाडों के साथ निकाली | भगवान राम जी के ऊपर पुष्प वर्षा की गई और सभी राम भक्तों की ने राम का आशीर्वाद प्राप्त किया | झांकी और रामायण के भजनों से सारा कस्बा धार्मिक रंग में रंग गया | भारी संख्या में श्रद्दालु इस शोभायात्रा में शामिल हुए और भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया |