भीमताल, गोविन्द रावत:-
भीमताल राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा के तल्ली गरगड़ी,मल्ली गरगडी,कालाआगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी नैनीताल जिले के भीमताल विधानसभा में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा ब्लॉक के अंतर्गत तल्ली गरगड़ी,मल्ली गरगडी,कालाआगर,चमोली व झड़गांव का भ्रमण कर
ग्रामीणों से मुलाकात कर ग्रामीणों की बिजली, पानी, सड़क शिक्षा, स्वास्थ्य आदि ग्रामीणों ने सुना।भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने क्षेत्रीय जनता को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना का लाभ प्रत्येक परिवार को मिल रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा भीमताल विधानसभा के विकास के लिए पूर्ण प्रयासरत हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में गरीबों और असहायों के लिए कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। आज देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की विश्वपटल में मजबूत पहचान बनी है। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्रीकरण, पशुधन बीमा आदि योजना का लाभ लोगों को मिल रहा