दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-रायपुर मरवाड़ी में छिंज मेला 28 एवम 29 सितंबर को,क्षेत्र के रायपुर मरवाड़ी में पुराने अस्पताल के नजदीक छिंज मेला 28 एवम 29 सितंबर को 2024 को आयोजित किया जा रहा है
जिसमे हिमाचल एवम पंजाब के पहलवान हिस्सा लेकर अपना दमखम दिखाएंगे,ऊक्त जानकारी पूर्व उपप्रधान एवं छिंज कमेटी के प्रवक्ता तरसेम सिम्मी ने देते हुए बताया कि फाइनल माली का इनाम 41000 रुपये रखा गया है