दौलतपुर ,संजीव डोगरा :-रायपुर मरवाड़ी में भोला पहलवान ने जीती मालली व सन्नी दसुआ बने उपविजेता क्षेत्र के रायपुर मरवाड़ी गांव में आयोजित छिंज की माली के विजेता भोला अटारी व उप विजेता सन्नी दसुआ रहा। तरसेम सिम्मी ने जानकारी देते हुए बताया की इस छिंज में मुख्यातिथि गगरेट के विधायक राकेश कालिया व बिशेष अतिथि के रूप में चैतन्य शर्मा ने शिरकत की | इस छिंज मेले में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राकेश कालिया ने रायपुर गांव में छिंज ग्राउंड के लिए 2 लाख व गांव के अन्य कार्यों के लिए एक लाख रुपए देने का एलान किया |
![This image has an empty alt attribute; its file name is ttr-1.jpg](https://247superfast.com/wp-content/uploads/2024/09/image.jpeg)
जबकि विशेष अतिथि चैतन्य शर्मा ने छिंज कमेटी को 21 हजार रुपये प्रदान किये।इस छिंज मेले में विभिन्न राज्यों से पहुंचे छोटी के पहलवानों ने कुश्तियों से जनता का मनोरंजन किया। इस छिंज में बड़ी माली का भोला पहलवान अटारी व सन्नी दसुआ में हुआ जिसमें भोला अटारी विजयी रहे जबकि सन्नी दसुआ उपविजेता बने। । माली के समापन माली के विजेता व उप विजेता पहलवानों को कमेटी सदस्यों ने गुर्ज और 41 हजार का नकद ईनाम से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में नरेश कुमार, शमशेर राणा, पुष्पिन्दर राणा, संदीप चौधरी, अनिल राणा, शक्ति राणा, शशिपाल राणा, अजमेर राणा, बल्लू राणा, अमित शर्मा, तरसेम सिम्मी, सिद्दार्थ राणा, शिव सिंह, संजय शर्मा , गुरदेव सिंह व भोलू उपस्थित रहे |