ऊना ,ज्योति स्याल:- रायपुर सहोडा़ के वावा वालक नाथ मंदिर (पातका)में निभाई झंडे की रस्म, संवाद सहयोगी, मैहतपुर नजदीकी गांव रायपुर सहोडा़ के वावा वालक नाथ मंदिर में झंडा रस्म अदा की गई। लगभग 70 वर्षों से चल रही परंपरा अभी भी श्रद्धालुओं द्वारा चलाई जा रही है। भट्टी परिवार के घर से पवित्र झंडे को (पातका) मन्दिर में लाया गया।
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई। कन्या पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। कमेटी के प्रधान सुंदरलाल भट्टी ने कहा कि भंडारें का आयोजन लगभग तीस साल से किया जा रहा है।भजन मंडली ने बाबा बालक नाथ की भेटों से श्रद्धालुओं को रसपान कराया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। एम, एल सहोड़ मैहतपुर