Friday, January 17, 2025
Google search engine
HomeDelhiराष्ट्रीय इंटक की 314वीं बैठक गत दिवस नई दिल्ली में इंटक के...

राष्ट्रीय इंटक की 314वीं बैठक गत दिवस नई दिल्ली में इंटक के राष्ट्रीय अद्यक्ष डा० जी संजीवा रेडी की अद्यक्षता में हुई

दिल्ली:- राष्ट्रीय इंटक के संगठन सचिव कामरेड जगत राम शर्मा ने बताया यह बैठक बहुत ही सफल रही | बैठक में श्री संजय सिंह जी , श्री खुटिया जी , रेलवे रघु भैया जी , अशोक सिंह जी, रामचंद्रन जी, चंद्र प्रकाश जी ने चर्चा में भाग लिया और हिमाचल से कामरेड जगत राम शर्मा को बोलने का अवसर दिया | हिमाचल प्रदेश जिला ऊना से बाबा इन्द्र सिंह भी मीटिंग में भाग लेने के लिए गए | बैठक में सभी प्रभक्ताओं ने मोदी और उसकी सरकार पर गुस्सा जाहिर किया की 44 श्रमिक कानूनों को तोड़ कर चार लेबर कोड बना दिए और मजदूर अधमरे कर दिए |

अभी तक देश में इंटक सबसे बड़ा मजदूर संगठन है और मोदी ने भाजपा प्रदेशों में भारतीय मजदूर संघ के सदस्य बढ़ाने के लिए सरकारी अधिकारियों को लगा दिया जो कि सरा-सर गलत है | बैठक में इस बात की चर्चा भी खुलकर आई की मोदी सरकार भारतीय मजदूर संघ को देश का नंबर वन मजदूर संगठन बनाना चाहती है परंतु देश के सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले लोग इस बात को कतई बर्दाश नहीं करते | अभी रेल विभाग में जो मान्यता प्राप्त करने के लिए पर्ची से चुनाव हुए उसमे 95% ब्रांचों में इंटक समर्थक जिसके लिए रेलवे के राष्ट्रीय नेता श्री रघु भैया जी व बीसी शर्मा रेलवे नेता बधाई के पात्र है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!