Thursday, November 7, 2024
Google search engine
Homebaddiराष्ट्रीय टी-20 फिजिकली चैलेंज्ड चैंपियनशिप हेतु हिमाचल प्रदेश दिव्यांग टीम का चयन

राष्ट्रीय टी-20 फिजिकली चैलेंज्ड चैंपियनशिप हेतु हिमाचल प्रदेश दिव्यांग टीम का चयन

बद्दी,स्वास्तिक गौतम:-राष्ट्रीय टी-20 फिजिकली चैलेंज्ड चैंपियनशिप हेतु हिमाचल प्रदेश दिव्यांग टीम का चयन,क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने आज टीम जर्सी का अनावरण किया!क्योरटेक ग्रुप और अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी हिमाचल दिव्यांग टीम की हर संभव मदद करेगी : सुमित सिंगला

राजस्थान के उदयपुर शहर में 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली चौथी राष्ट्रीय टी-20 फिजिकली चैलेंज्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली हिमाचल प्रदेश दिव्यांग टीम का चयन किया गया।क्योरटेक ग्रुप और अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित एक समारोह में दिव्यांग हिमाचल प्रदेश टीम की नई जर्सी का अनावरण ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने किया।इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश की दिव्यांग क्रिकेट टीम सोलन व टीम के अन्य सदस्यों में अंकित चंदेल बिलासपुर, अनिल भरद्वाज बिलासपुर, अजय शर्मा चम्बा, अजय मंडी, तरुण सिरमौर, युधिष्ठिर किन्नौर, शमशेर सिंह सोलन, महेश कुमार सोलन, विकेश चम्बा, विवेक ठाकुर रमेश , ओम प्रकाश किन्नौर, चम्बा, मनोहर लाल बिलासपुर टीम के अन्य सदस्य और कोच महेन्दर सिंह हमीरपुर इत्यादि पदाधिकारी भी उपस्थित थे।इस अवसर पर दिव्यांग टीम सदस्यों की हौसला अफजाई करते हुए क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने कहा कि क्योरटेक ग्रुप और अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी टीम की हर संभव मदद के लिया ग्रुप सदैव तत्पर रहेगा। उन्होंने रीजन के अन्य उद्योगपतियों, सोशल संगठनों को अपील की कि वह आगे आएं और खिलाड़ियों की मदद करें ताकि हिमाचल प्रदेश के युवा वर्ग को खेल जगत में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त हो सके और युवा वर्ग नशों और अन्य कुरीतियों से दूर रहकर अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सकें।


गौरतलब है कि राष्ट्रीय टी-20 फिजिकली चैलेंज्ड चैंपियनशिप का प्रथम मैच हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र टीम के बीच 16 अक्टूबर को खेला जायेगा, 17 अक्टूबर हिमाचल प्रदेश टीम का दूसरा मैच मेजबान राजस्थान टीम के साथ होगा, 18 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश टीम का मैच झारखण्ड से खेला जायेगा, 19 अक्टूबर को दिल्ली टीम के साथ, 22 अक्टूबर को केरल टीम के साथ खेला जायेगा जबकि इस लीग में देश भर से दिव्यांग क्रिकेट की कुल 24 टीम हिस्सा लेने पहुँच रही हैं. विजेताओं को आयोजक नगद पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने दिव्यांग टीमों को भी आरक्षण देने की योजना बनाई है. इस प्रतियोगिता के आयोजन हेतु बनाई टीम में रवि महासचिव उपस्थित रहेंगे।

उदयपुर में होने जा रही राष्ट्रीय टी-20 फिजिकली चैलेंज्ड चैंपियनशिप हेतु चुनी गयी हिमाचल प्रदेश दिव्यांग टीम की नई जर्सी का अनावरण करते हुए क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला व हिमाचल प्रदेश दिव्यांग टीम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!