स्वारघाट सुभाष चंदेल
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विधार्थियों के स्वास्थ्य की गयी जांच
पंजाब सीमा से सटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैहल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विधार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई
दो दिन तक चले इस कार्यक्रम में डाक्टर राज बंसल डाक्टर नीलम चंदेल ने बताया कि बैहल स्कुल के 290 विधार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी जिसमें दिल की बीमारियों से 3 बोलने में परेशानी 2 चमडी रोग के 1 और दांत रोग 4 बच्चे ग्रसित पाये गये है और जिनहें इलाज के लिये स्वारघाट नैनादेवी CHC भेजा गया
डाक्टर राज बंसल ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कि टीम में दो डाक्टर है जिसमें एक महिला डाक्टर एक फार्मासिस्ट एक पि एन एम है डाक्टर बंसल ने मिडिया से रबरू होते हुऐ कहा कि नैनादेवी ब्लाक के अंतर्गत पडते जितने सरकारी या प्राइवेट सकूल में जो बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है उनका इलाज किया जाता है अगर किसी बच्चे को कोई गंभीर बीमारी हो जैसे दिल में छेद होना ,बोलने सुनने चलने देखने में दिक्कत होना सभी बिमारियों का इलाज मुफ्त में हो रहा है डाक्टर बंसल ने बताया कि अभी पिछले साल हमारे ब्लाक में तीन बच्चों का आपरेशन करवाके इलाज करवाया गया और अब बच्चे चुस्त दरूसत है और इलाज के बाद अब नियमित रुप से स्कुल जा रहे है