ऊना,ज्योति स्याल:-बडुहि(रिशव)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टकारला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सवें सेवी विद्यार्थियों द्वारा एन एस एस प्रभारी जसविन्दर कुमार और अंजू बाला के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर रैली का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने गांधी जी के द्वारा बताये गए शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश लोगों तक पहुंचाया,इस रैली द्वारा बच्चों ने स्वच्छ भारत का संदेश भी लोगों को दिया।प्रधानाचार्य अनिल कुमार बक्शी जी ने रैली को हरी झंडी दे कर रवाना किया और बच्चों को गांधी जी के मार्ग पर सदा चलने के लिए प्रेरित किया।