Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeUna Newsराष्ट्रीय स्वयसेवक संघ सौवें वर्ष में प्रवेश

राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ सौवें वर्ष में प्रवेश

स्वंयसेवक समाज परिवर्तन में लगें: रोशन

ऊना,ज्योति स्याल:-


राष्ट्रीय स्वेयम सेवक संघ के सौवे वर्ष में प्रवेश के अवसर पर जिला ऊना मुख्यालय के ऊना नगर के एक निजी स्कूल में शस्त्र पूजन और पथ संचलन का आयोजन सम्पन्न हुआराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ऊना नगर में शस्त्र पूजन और पथ संचलन का कार्यक्रम किया। इस मौके पर अपने बौद्धिक में ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर विभाग के प्रचारक रोशन जी ने कहा कि आज संघ अपने सौवे में प्रवेश कर रहा है ऐसे समय में समाज की स्वयंसेवकों के प्रति अपेक्षा बढ़ रही है इसलिए अब हमें समाज केंद्रित कार्यक्रमों की योजना बनानी चाहिए।उन्होंने कहा कि आज समाज में परिवार को संस्कारित करने के लिए घर में रामचरित मानस व श्री मदभगवत गीता का अध्ययन नियमित करना चाहिए। अपने परिवार को सप्ताह में एक दिन मुहल्ले के मंदिर में लेकर जाना चाहिए ताकि हमारा परिवार मुहल्ले से जुड़ सके।मुहल्ले में होने वाली गतिविधियों में जब हमारा परिवार भाग लेगा तो उसके मन से अमीरी गरीबी, जाति पात का अहंकार समाप्त होकर सबके प्रति आत्मीयता का भाव पैदा होगा जिससे उसका मुहल्ले के लोंगो से अपनापन का भाव पैदा होगा और वह उनकी सेवा के लिए तत्पर रहेगा।गली मुहल्ले के बड़े बुजुर्ग उसे समाज के नियमों के पालन के लिए भी तैयार करेंगे जब वह समाज व देश के नियमो का पालन करेगा तो वह भृष्टाचार तथा कानून तोड़ने से बच जाएगा। इस प्रकार वह एक सभ्य नागरिक के नाते समाज में अपनी भूमिका निभा सकेगा। समाज मे पर्यावरण की समस्या के समाधान के लिए वह अपने मुहल्ले में जल संरक्षण, पौधरोपण, उर्जा संरक्षण, कचरा प्रबंधन के लिए लोगो को जागरूक कर अपने मुहल्ले के लोगो का जीवन स्तर शुद्ध करेगा।


उन्होंने कहा कि हर स्वयंसेवक अपने मुहल्ले को संस्कारित करने के लिए समाज की सज्जन शक्ति का सहयोग लेकर यह सारे कार्य शुरू करें । इसी कार्य के लिए ही संघ का निर्माण हुआ है। अपने -2 घर मुहल्ले को अच्छा बनाते -2 सारा देश ही अच्छा बन जायेगा। और भारत माता की जय का उदघोष साकार हो सकेगा।शस्त्र पूजन और बौद्धिक के बाद स्वयंसेवकों ने नगर में पंक्ति बद्ध होकर पथसंचलन किया। रास्ते में 10 से ज़्यादा स्थानो पर माताओ बहनों ने पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर मुख्य बौद्धिक देने के लिए विभाग प्रचारक रोशन जी ने शिरकत की जिला संघचालक डॉ हेमराज,जिला प्रचारक टीकम जी,अनिल जी, मिंटू जी,राजेश जी, विनय जी, सतपाल सत्ती,दीपक जी राजन जी,साहिल जी,बलबीर जी ओम प्रकाश जी, कृष्ण कुमार,संजीव कुमार, ,हरबंश,चंद्रप्रकाश,विवेक कुमार,रोमित ,सचिन कुमार, शांति स्वरूप, रूप किशोर,राहुल , पंकज , हेमंत कौशल,आशीष कुमार, हरि ओम,रमेश कुमार, परम् सिंह,राज कुमार सहित करीब 85 स्व्यसेवको ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!