Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeBANGANAरा. ब. मा. विद्यालय तलमेहडा खेलकूद प्रतियोगिता में रहा उपविजेता

रा. ब. मा. विद्यालय तलमेहडा खेलकूद प्रतियोगिता में रहा उपविजेता

तलमेहड़ा,मनोज डोगरा:- रा. ब. मा. विद्यालय तलमेहडा खेलकूद प्रतियोगिता में रहा उपविजेता। स्कूल में पहुंचने पर खिलाड़ियों का हुआ फूल -मालाओं से जोरदार स्वागत।विद्यालय के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल एवं समस्त स्टाफ सदस्य तलमेहडा बाजार में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा के लड़कों ने अंव में आयोजित अंडर-19 तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया।
उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का लोहा मानवता हुए उम्दा प्रदर्शन किया। वीरवार को प्रातः विद्यालय पहुंचने पर सभी प्रतिभागी छात्रों का अध्यापकों और बच्चों द्वारा फूल मालाओं व बैंड बाजे के साथ शानदार स्वागत किया गया। वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलमेहडा के लड़कों ने वॉलीबॉल में उपविजेता का स्थान हासिल करके अपने विद्यालय तथा तलमेहडा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता मेंं कैप्टन आदित्य शर्मा, अभिषेक ठाकुर, पीयूष राणा, वंश ठाकुर,नमन ठाकुर,तनुज, वंश,आर्यन, पीयूष,अक्षय धीमान ने डीपीई रजनीश कुमार की अगुवाई में हिस्सा लिया था।


विद्यालय के प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल एवं समस्त स्कूल परिवार के सदस्यों ने उपविजेता टीम का तलमेहडा बाजार में पहुंचकर जोरदार स्वागत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर बच्चों व उनके माता-पिता तथा सभी अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए विद्यालय के डीपीई रजनीश कुमार की कड़ी मेहनत ब लगन से बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया। मोदगिल ने अपने संवोधन में कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व के संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का बहुत महत्व है।उन्होंने बच्चों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलों की व्यवस्था पर बल दिया।उन्होंने सभी बच्चों को खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया

स्कूल परिवार की ओर से यह रहे उपस्थित। प्रधानाचार्य जीवन मोदगिल, प्रवक्ता अनिल कुमार, मदनलाल,अमित कुमार,वीरेंद्र कुमार, सुनील संधू, राजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार,डीपीई रजनीश कुमार, राकेश चंद,एल ए बिशन दास,ज्योति डोगरा, रजनी देवी,कांता देवी,संजीवना, रेणु बाला, रीना भारती, ज्योति कौर, इंदु भारती, रजनी कांता, सुमन कुमारी व इंदिरा देवी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!