बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्यल:-रोहित कुमार ने संभाला बंगाणा थाना का कार्यभार।
उपमंडल बंगाणा के तहत पुलिस थाना बंगाणा में थाना प्रभारी (एस.एच.ओ.) रोहित कुमार ने कार्यभार संभालते ही कानून और व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में प्रयास शुरु कर दिए हैं। आपको बता दें कि रोहित कुमार ने जिला ऊना के अम्ब से अपनी ड्यूटी की शुरुआत की थी इसके बाद एसएचओ मणिकर्ण रहे और अब वर्तमान में थाना बंगाणा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रोहित कुमार ने कहा कि क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना बंगाणा हमेशा तत्पर है। अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा, साथ ही साथ यातायात नियमों की अवहेलना कतई बर्दाश्त नहीं होगी। आपको बता दें कि जब से रोहित कुमार ने थाना का कार्यभार संभाला है अवैध खनन पर अकुंश लगाने की दिशा में प्रयास जारी है। रोहित कुमार ने यह भी कहा है कि अपराध को रोकने के लिए क्षेत्र के लोग पुलिस का साथ दें व् वहीं बाहरी राज्यों से आए लोगों को अपना पंजीकरण करवाना जरूरी है।
जिसके लिए पंचायत प्रधानों से भी बैठक की गई है।बिना परमिशन रेहड़ी फड़ी , फेरी लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मैं स्थानीय लोगों से भी अपील करता हूँ कि पुलिस का सहयोग करें और अपने क्षेत्र में हो रहे गैर कानूनी कार्यों की जानकारी दें और पुलिस को अपना सहयोगी समझें, आम जनता के सहयोग से ही हम गैर कानूनी कार्यों को रोकने में सफ़ल होंगे और भव्य समाज का निर्माण होगा, पुलिस हमेशा आपके लिए तन मन से कार्य करेगी व् पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है।