Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
Homebaddiलक्ष्मी नारायण मंदिर बद्दी में धूम धाम के साथ मनाई गई कृष्ण...

लक्ष्मी नारायण मंदिर बद्दी में धूम धाम के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

बद्दी ,स्वास्तिक गौतम:- नैना अपार्टमेंट व माधव बस्ती न्यू टाउन लक्ष्मी नारायण मंदिर बद्दी में धूम धाम के साथ मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव नैना अपार्टमेंट व माधव बस्ती न्यू टाउन लक्ष्मी नारायण मंदिर सिक्का चौक बद्दी में धूम धाम के साथ आयोजित किया गया । जिसमें दर्जनों कृष्ण भक्तों ने हाजिरी भरी । पुष्पा, बेबो ,कविता,पूजा ,निहारिका, गीतिशा, रायिसा,ग्लोरिय,प्रकृति, पूनम,शालू,मेनका , मीनल,आंचल, व अन्य श्रद्वालूओं ने कृष्ण की लीलाओं का गुणगान किया । कार्यक्रम सांय पांच बजे से भजन, कीर्तन, गीता के उपदेश तथा कृष्ण की लालाओं के साथ हर्षोल्लस के साथ मनाया गया जिसमें छोटे छोटे बच्चों धैर्य,स्वास्तिक,विकास, चिस्टा जैन,नियति,कमल नयन,विशाल,नीरज,गंगा राम,किट्टू, कनु,हर्षित, दक्षीत,वीरू,युवराज,नवराज, पक्की,माधव,मयंक,अमित,अरविंदने गीता के एक से बढ़कर एक श्लोक सुनाकर जनता को मन्त्र मुग्ध कर दिया । मंदिर कमेटी सदस्य अनिल शर्मा,संजीव प्रभाकर, सतीश जैन,रोमित बनियाल,सुनील,गुरचरण, शांति स्वरूप,अनुज कुमार ने बताया कि समापन अवसर पर सैंकड़ों भक्तों ने विशाल भन्डारे का आन्नद भी उठाया । बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!