ऊना,ज्योति स्याल:-लूट की नीयत से किया क्रेशर संचालक पर रात के अंधेरे में हमला।जिला ऊना के गग्रेट विधानसभा क्षेत्र के गुगलेहड़ में बीती रात कुछ शरारती तत्वों द्वारा क्रेशर पर खड़ी जेसीबी ओर टिपरो को जहा अपना निशाना बनाया वही उस क्रेशर का संचलन करने वाले मुलाजिम उमेश कुमार पर भी लूट की नीयत से हमला बोल दिया,

उमेश कुमार पुत्र श्री रोशन लाल गाँव बढेडा राजपुतां ने अपनी पुलिस को दी गई शिकायत में बताते हुए कहा कि प्रतिक पुत्र वरिन्द्र सिंह निवासी गांव पंजावर तह0 हरोली जिला ऊना व प्रकाश पुत्र सतिन्द्र सिंह निवासी गांव पंजावर तह0 हरोली जिला ऊना तथा नौनी निवासी कुठेडा जसवालां तहसील घनारी जिला ऊना व कुछ अन्य लोगो ने रात के समय मे क्रेशर में आकर जहा खड़े हुए वाहनों को तोड़ा वही मुझ पर हमला कर के केश लूटने का भी प्रयास किया। उंन्होने बताया कि ठाकुर स्टोन क्रेशर पर बतौर मुंशी वो पिछले काफी महीने से कार्यरत हैं. दिनांक 13 अक्टूबर को आरोपी क्रेशर पर आये और इसके साथ गाली गलोच और मारपीट करने लगे और उन्होंने वहाँ पर खडे किये हुए जेसीबी और टिपर इत्यादि के शीशे भी तोड़ दिए।वहो गग्रेट पुलिस ने उन लोगो पर करवाई करते हुएभभिन धाराओ 333, 115(2), 352,351(2) 324(4), 62, 3(5) BNS थाना गगरेट में मामलादर्ज कर आगामी कार्यवाही कर दी हैं

आप को बता दे कि इस से पहले भी कुछ इसी प्रकार के लोगो द्वारा ईस क्रेशर स्टोन की गाड़ियों को रोकने व उन्हें क्षति पहुचाने का कार्य हो चुका है क्रेशर मालिक ने बताया कि पहले तो हमने इसे गम्भीरता से नही लिया। उंन्होने कहा कि हम सोचते थे ऐसे ही किसी ने टिपर को रोकने का प्रयास किया होगा। लेकिन जब बीती रात हमारे क्रेशर पर कुछ लोगो द्वारा हमला हुआ तो सारा मामला समझ मे आने लगा कि ये लोग वही हो सकते है जिन्होंने पहले भी इस प्रकार की घटना को अंजाम देने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की करवाई शुरू कर दी गई है।