रूड़की न्यूज :-
लोकतांत्रिक जनमोर्चा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक की शव यात्रा निकालकर किया प्रदर्शन रुड़की के सोलानी नदी पुल निर्माण एवं नगर की अन्य समस्याओं को लेकर लोकतांत्रिक जन मोर्चा व काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से नगर विधायक प्रदीप बत्रा की शव यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी।आपको बता दें कि रूड़की के मलकपुर चुंगी से शुरू हुई यात्रा सोलानी नदी पुल तक पहुंची जहाँ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुतले को अर्थी समेत आग लगाई और जमकर नारेबाजी की।लोकतांत्रिक जन मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि पिछले पंद्रह साल से विधायक प्रदीप बत्रा शहर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं लेकिन विकास कार्य धरातल पर नजर नही आते। राजनीति में आने के समय उन्हें जनता ने जिस सोच के साथ कुर्सी पर बिठाया था वह जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से सोलानी नदी का पुल क्षतिग्रस्त है जिसके कारण लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
लेकिन विधायक इस ओर किसी प्रकार से फिक्रमंद नजर नही आते। उन्होंने कहा कि रुड़की में एडीबी की योजना में भारी अनियमितताएं, बदहाल सड़कें , भारी जल भराव, बढ़ता अतिक्रमण, विभागों में बढ़ता भ्रष्टाचार चरम पर है जिसे अब जनता बर्दाश्त नहीं कर रही है। आज उनके पुतले की अंतिम यात्रा निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन के साथ उसका दहन करना जनाक्रोश का ही परिणाम है।