शिमला,टीना ठाकुर:-
लोक निर्माण मंत्री का प्रवास कार्यक्रम जारी
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 02, 04, 05 व 06 अक्तूबर, 2024 को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री 02 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 10.30 बजे ‘‘मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व’ विषय के अंतर्गत वन्यजीव सप्ताह 2024 का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात, वह दोपहर 3 बजे छावनी बोर्ड जतोग में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।लोक निर्माण मंत्री 04 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत बड़ई के पंचायत घर की आधारशिला रखेंगे।उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री 05 अक्तूबर को प्रातः 11.10 बजे ग्राम पंचायत गनेवग-नेहरा के अंदरोल गांव में ‘मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम’ के तहत लोगों की समस्याएं सुनेंगे।शहरी विकास मंत्री 06 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी में राज्य स्तरीय अंडर-14 बालिका टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।