सल्ट,गोविन्द रावत:-
वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत
वन्य जीवों की सुरक्षा , लेखन प्रतियोगता संपन्न,अल्मोडा जिले के विकास खण्ड सल्ट में जौरासी वन क्षेत्र के मानिला अनुभाग अंतर्गत आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज मानिला में वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य रविंद्र सत्यवली ने की। संचालन आकाश चन्द्र ने किया । वन क्षेत्राधिकारी जौरासी उमेश चंद्र पांडे ने वन्य जीवों केट सुरक्षा के प्रति सद्भावना तथा परिस्थितिकी तंत्र में सुक्ष्म से बड़े जीव तक सबका महत्व सम्बंधी विस्तार से जानकारी दी गयी। वन बीट अधिकारी मानिला किशोर चंद्र ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व मानव वन्य जीव संघर्ष के घटनाओं के बारे में सभी को जानकारी देते हुए सुरक्षित रहने हेतु अपील की गयी। साथ ही आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज मानिला में वन्यजीव चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के चलते पूरे देश में वनों व वन्यजीवों के सरक्षण के लिए जन जागृति कार्यक्रम किए जा रहे है। वन्यजीव लेखन प्रतियोगता हुई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने मेघावी छात्र, छात्राएं को पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी जौरासी उमेश चंद्र पांडे , वन दरोगा दिनेश जोशी, जगदीश मनराल ,वन बीट अधिकारी मानिला किशोर चंद्र संजय सिंह , ओपिन , पूरन सिंह नेगी , वन आरक्षी हिमांशु मनराल बलवीर सिंह ,भरत सिंह , रश्मि छिम्वाल, नरेंद्र कुमार, श्याम सुन्दर सिंह, मंजू आर्या, चन्दन सिंह,आकांक्षा चंद्र, पूरन सिंह नेगी, महेश चंद्र सिंह, शिवानी आदि वन कर्मी, शिक्षक, छात्र, छात्राए मौजूद थे।