Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeUTRAKHAND NEWSवन्य जीव सप्ताह में विजेता को सम्मानित किया

वन्य जीव सप्ताह में विजेता को सम्मानित किया

रानीखेत, गोविन्द रावत:-

वन्य जीव सप्ताह में विजेता को सम्मानित किया।:-रानीखेत – प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा दीपक सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी रानीखेत काकुल पुंडीर के दिशा निर्देशन पर अल्मोड़ा जिले के पर्यटन नगरी रानीखेत विधानसभा में वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम के तहत रानीखेत रेंज अंतर्गत 20 विद्यालयों में विभिन्न में निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही क्षेत्र रानीखेत रेंज के बिनकोट, नौघर, बटुलिया, टाना, एरोड़, नैनी, बजोल आदि वन पंचायतों व ग्राम सभाओं में वन्यजीव की सुरक्षा, मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं , वनों एवं वन्य जीवों का महत्व, मानव वन्य जीव संघर्ष के कारण व बचाव के उपाय के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा ने बताया कि वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम के तहत रानीखेत रेंज अंतर्गत 20 विद्यालयों में विभिन्न में प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बिनकोट, नौघर, बटुलिया, टाना, एरोड़, नैनी, बजोल आदि वन पंचायतों व ग्राम सभाओं में वन्यजीव की सुरक्षा, मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत तापस मिश्रा, कालिका अनुभाग अधिकारी गीता गोस्वामी , मजखाली अनुभाग अधिकारी त्रिभुवन उपाध्याय, वीट अधिकारी भैसोली घनानंद भट्ट , वीट अधिकारी द्वारसो प्रथम बलवन्त सिह , वीट अधिकारी गनियाघोली
जया भट्ट ,दलमोटी वीट अधिकारी


दिब्या बिष्ट , वीट प्रभारी पड़ोली
अमर सिंह कोरगा ,श्रमिक बहादुर सिंह अधिकारी, वन वीट अधिकारी बिल्लेख / सियूँ सौरभ सिंह जीना, अनुभाग अधिकारी बिल्लेख होशियार नाथ गोस्वामी , वन‌ वीट अधिकारी द्वारसाें प्रथम बलवंत सिंह कनवाल, विभागीय श्रमिक किशन सिंह , धनीराम, अनुभाग अधिकारी कालिका गीता गोस्वामी , वन बीट अधिकारी कालीगाड़ घनानंद भट्ट , वन बीट अधिकारी दलमोटी दिव्या बिष्ट, मजखाली अनुभाग अधिकारी त्रिभुवन उपाध्याय , वन दरोगा हरिहर बिष्ट , घनानंद भट्ट, वीट अधिकारी द्वारसो प्रथम बलवन्त सिंह , वीट प्रभारी पड़ोली अमर सिंह कोरंगा , श्रमिक बहादुर सिंह कोरंगा, बिल्लेख अनुभाग अधिकारी होशियार नाथ गोस्वामी ,वन बीट अधिकारी बिल्लेख सौरभ सिंह जीना , वन बीट अधिकारी पूर्वी चौबटिया रजत नाथ गोस्वामी वन वीट अधिकारी दलमोटी दिव्या बिष्ट,अनुभाग अधिकारी मजखाली त्रिभुवन उपाध्याय , वन दरोगा हरिहर सिंह बिष्ट , वन बीट अधिकारी द्वारसो प्रथम बीट
बलवन्त सिंह कन्वाल , वन बीट अधिकारी कलिका घनानंद भट्ट, वन बीट अधिकारी पढोली बीट अमर सिंह , वन श्रमिक बहादूर सिंह अदि वन कर्मी व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!