ताड़ीखेत,गोविन्द रावत:- अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत वन पंचायत में हरेला महोत्सव के अंतर्गत एक पेड़ मां नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत वन क्षेत्राधिकारी ताड़ीखेत दीपक कुमार तिवारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों व शिक्षको व क्षेत्र जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीणों के मिलकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर बंगोडा मे पदम , जामुन, आंवला, तेजपत्ता , तून सहित अन्य प्रजातियों के फलदार छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।वन क्षेत्राधिकारी ताड़ीखेत दीपक कुमार तिवारी
ने कहा ताड़ीखेत वन पंचायत के
राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर बंगोडा मे स्कूली बच्चों व शिक्षको व क्षेत्र जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीणों के मिलकर एक पेड मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कई स्थानो मे वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।आगामी कुछ दिनों तक कार्यक्रम जारी रहेगा। पर्यावरण रक्षा और जीवन सुरक्षा के लिए पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की प्रत्येक व्यक्ति को हरेला महोत्सव कार्यक्रम के तहत कम से कम एक पौघा जरूर रोपित करें और उसकी देखभाल भी करें। अघिक -अघिक पौधे लगाए।इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी ताड़ीखेत दीपक कुमार तिवारी, प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंगोडा , वन पंचायत सरपच बंगोडा ,जैव विविधता प्रबंधन समिति अध्यक्ष भूपाल भंडारी, वन आरक्षी कुमारी उमेश भारती, नरेश कुमार, राजेंद्र सिंह कैड़ा वन कर्मी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।