अल्मोड़ा गोविन्द रावत
वन विभाग ने तल्ला सल्ट के तड़म में लगाया पिंजरा ग्रामीणों को किया जागरूक अल्मोडा – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के तल्ला सल्ट क्षेत्र के ग्राम पंचायत तड़म , बोरडा,सनडा,सिमलगेरी, घजीरा, काठ की नाव आदि क्षेत्रों में तेंदुए का आतंक थमने नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों में तेंदुए ने कई मवेशियों पर हमला कर चुका है। वहीं वन विभाग ने तड़म गांव में पिंजरा लगा दिया।और तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के
कैमरा ट्रेप लगायें गये है। जिससे कि तेंदुए की गतिविधियों की जानकारी मिल सके। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें दिनदहाड़े तेंदुए दिखाई दे रहा है।
जिससे कि मवेशियों के जंगल से चारा व लकड़ी लाना, और स्कूली बच्चों स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने वन विभाग से क्षेत्र गश्त करने की मांग की। वहीं वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन ने बताया कि बीते दिनों तड़म गांव में लगातार स्थानीय लोगों पालतू जानवरों पर तेंदुए द्वारा हमला किया जा रहा था। स्थानीय लोगों की शिकायत पर बच्चों को स्कूल आने – जाने में दिक्कत हो रही थी। वन विभाग द्वारा एक टीम का गठित कि गई थी। कैमरा ट्रेप लगायें गये थे। निगरानी रखी जा रही थी।इसी दौरान जो चिन्ह प्राप्त हुए थे। उसके आघार पर प्रपोजल बना कर पिंजरे की परमिशन ली गई। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पिंजरे की मिलने पर तड़म गांव में पिंजरा लगा दिया गया
है। प्रयास किया जा रहा तेंदुए पर रेस्क्यू किया जाय।टीम लगातार सक्रिय रूप से गश्त कर रही है।अनुभाग अधिकारी मोहान की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है।जो कि लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है। कैमरा ट्रेप भी जगह – जगह लगायें गये। जिससे कि तेंदुए मूवमेंट का पता लगाया जा सके। ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा।