Thursday, February 6, 2025
Google search engine
Homeसिरमौरवरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागू मे दो दिवसीय खंड स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस...

वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागू मे दो दिवसीय खंड स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस आयोजित

राजगढ़ सिरमौर,जीडी शर्मा:-
राजगढ़ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागू मे दो दिवसीय खंड स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस आयोजित ।।राजगढ़ शिक्षा खंड के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागू मे दो दिवसीय खंड स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया । इस बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हिम कोस्टे हिमाचल प्रदेश शिमला के सौजन्य से प्रारभिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया प्रतियोगिता के प्रभारी विजेश पुंडीर, प्रवक्ता जीव विज्ञान ने बताया कि इस


प्रतियोगिता मैं राजगढ़ खंड के 28 विद्यालयों के 186 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया दो दिवसीय इस कांग्रेस मे कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्गों में विज्ञान प्रश्नोत्तरी, गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता तथा इनोवेटिव साइंस मॉडल की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
प्रतियोगिता का संचालन प्रवीण शर्मा प्रवक्ता गणित, सुरेश ठाकुर ,टी .जी.टी नान मैडिकल दिनेश शर्मा, टी.जी.टी नान मैडिकल तथा दिनेश सूर्या टी.जी.टी नान मैडिकल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का थीम, “विज्ञान और तकनीकी मैं नवाचार” था।
जूनियर वर्ग की क्विज प्रतियोगिता में गुरुकुल पीच वैली स्कुल राजगढ़ से यशस्वनी शर्मा और देवांशु प्रथम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ से दिया और अदिति द्वितीय तथा वरिष्ठ माध्यमिक सनियो दीदग से इशिता तथा सृष्टि तृतीय रही, वही सीनियर वर्ग के क्विज में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली से आरुषि तथा लवीश प्रथम,गुरूकुल पीच वैली राजगढ़ से चिराग नेगी एवम निवेदिता शर्मा द्वितीय,वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फागू से अभया तथा अनामिका तृतीय स्थान पर रहे, प्रतियोगिता के सीनियर सेकेंडरी क्विज में वरिष्ठ माध्यमिक विधालय सनियो दीदग से कुदरत और कनिका प्रथम, डी.ए.वी.स्कुल राजगढ़ से स्वास्थि और आकांक्षा द्वितीय और जी.एम.एस.एस राजगढ़ से आकृति तथा आरजू तृतीय रही।उधर गणित ओलंपियाड मैं जूनियर वर्ग मैं डी.ए.वी स्कुल राजगढ़ से अनन्या प्रथम, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली के अभय द्वितीय तथा तथा गुरुकुल स्कूल से मानवी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सीनियर वर्ग मैं कार्तिक जी .एस.एस. भनोग प्रथम, उत्सव डी.ए.वी स्कुल राजगढ़ द्वितीय तथा, काव्यांश गुरुकुल राजगढ़ तृतीय रहे।गणित ऑलीपियाड के सीनियर सेकेंडरी वर्ग मैं शौर्य डी.ए.वी स्कुल राजगढ़ प्रथम, वंशिका शर्मा जी.एस.एस.एस सानियो दीदग द्वितीय तथा किंजल तोमर जी.एस.एस.एस फागू तृतीय स्थान पर रहे।


वहीं विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग मे, समर्थ जी.एम.एस कुडिया कड़ग प्रथम, जी.एस.एस.एस.एस पबियाना से परिधि द्वितीय, तथा डी.ए.वी स्कुल राजगढ़ से सुवांश तृतीय रहे। मॉडल की सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में डी.ए. वी राजगढ़ से शौर्य प्रथम, जी.एम.एस.एस राजगढ़ से पारस द्वितीय तथा जी.एस.एस.एस सनियो दीदग से नैंसी तृतीय रही। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्यातिथि, पूर्व शिक्षिका तथा समाज सेवी विमला भारद्वाज द्वारा किया गया भारद्वाज ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि विज्ञान का विद्यार्थी जीवन में अत्यधिक महत्व है, और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होता है। उन्होंने छात्रो से नशे व बुरे कार्य से दूर रहने की अपील की और कहा कि छात्रो को हमेशा अपने माता पिता व गुरुजनो का आदर व स्मरण करना चाहिए उन्होंने तथा कार्यक्रम अधिकारी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि अगले वर्ष भी ये प्रतियोगिता इसी विद्यालय में होनी चाहिए । उन्होने इस मौका पर 51 सौ रुपये आयोजन समिति को प्रदान किये उनका कहना था राजगढ़ खंड के अधिक से अधिक बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल होने चाहिएइस अवसर पर उनके साथ समाज सेवी रवि दत्त भारद्वाज स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल किशोर तथा पूर्व बी.ई.ई.ओ प्रेम दत्त समेत एस.एम.सी अध्यक्ष राजेश सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा स्थानीय प्रधानाचार्य ने विज्ञान के महत्व और आवश्यकता पर बल देते हुए छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं से सीख लेने की सलाह दी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!