Friday, September 13, 2024
Google search engine
HomeHimachal Newsवरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लदोड़ी में चल रही खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे...

वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लदोड़ी में चल रही खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मे मिला समापन

नूरपुर भूषण शर्मा

वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल लदोड़ी में चल रही खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का बीते दिन हुआ समापनकबड्डी में खैरियां की बेटियों ने लहराया परचमफाइनल में औन्द स्कूल की छात्राओं को हराकर चैंपियन ट्रॉफी की अपने नाम विनर ट्राफी के साथ विधालय में पहुंचने पर पीटीआई सहित टीम का हुआ भव्य स्वागत

एंकर -शिक्षा खंड नूरपुर में चल रही तीन दिवसीय खंड स्तरीय अंडर 19 लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिता का बीते दिन समापन हुआ!
इस प्रतियोगिता में शिक्षा खंड नूरपुर के 33 स्कूलों से लगभग साढ़े तीन सौ छात्राओं ने भाग लिया! जिसमें कबड्डी में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरियां की बेटियों ने परचम लहराया! कब्बड्डी का फाइनल मुकाबला खैरियां तथा औन्द स्कूल की छात्राओं के बीच खेला गया! जिसमें खैरियां स्कूल की छात्राओं ने एक तरफा जीत दर्ज करते हुए विनर ट्राफी पर कब्जा जमाया! वहीं दूसरी तरफ विनर ट्राफी के साथ विधालय में पहुंचने पर छात्राओं का भरपूर स्वागत किया तथा विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया! इस अवसर पर विजेता रही छात्राओं ने खैरियां स्थित श्रीराम मंदिर में माथा टेका तथा स्कूल सहित संपूर्ण मार्केट में प्रशाद भी बांटा!

वीओ -पंचायत खैरियां उपप्रधान राहुल ने विजेता छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि कब्बड्डी में हमारी बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला जीत कर विधालय के साथ साथ संपूर्ण पंचायत का नाम रोशन किया है! मैं आशा करता हूं कि जिलास्तरीय टूर्नामेंट में भी हमारी बेटियां नूरपुर का नाम रोशन करेंगी!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!