बंगाणा,जोगिंदर देव आर्य:-
कुछ ही समय पहले स्वीडन के गोथन वर्ग शहर में आयोजित वर्ल्ड मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में तमिलनाडु के राजेंद्रण 85 वर्षीय तमिलनाडु के मास्टर एथलीट में 100 मीटर में स्वर्ण पदक 800 मीटर में स्वर्ण पदक और 1500 मीटर में रजत पत्र पदक जीतकर भारत का मान सम्मान बढ़ाया। तमिलनाडु के राजेंद्रण मैं दूरभाष के माध्यम से बताया कि मैं हर रोज अभ्यास करता हूं और मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं मैं इससे पहले भारत की ओर से कई बार वर्ल्ड मास्टर चैंपियनशिप में भाग लिया हैं। उन्होंने बताया कि आजकल के युवा मोबाइल फोन या नशे की ओर अग्रसर हो चुका है। 85 वर्षीय राजेंद्रण से प्रेरणा लेकर खेल की गतिविधियों में भाग लेना चाहिए जब खेल के प्रति युवाओं का ध्यान होगा तो वह कम से कम अन्य गतिविधियों की ओर ध्यान नहीं जाएगा। राजेंद्रण ने कहा कि मैं लगातार अभ्यास करके आने वाली बर्ड मास्टर चैंपियनशिप के लिए अभ्यास कर रहा हूं।
राजेंद्रण ने दूरभाष से जानकारी दी यह बहुत ही खुश हुआ मजाकिया अंदाज में बात कर रहे थे लेकिन उनकी कुछ बातें अलग भाषा में होने की वजह से बहुत ही कम समझ में आई बहुत ही गर्व की बात है कि 85 वर्ष की उम्र में भी राजेंद्रण मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।