ऊना, ब्यूरो रिपोर्ट:-वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में छात्रों की प्रतिभा को उभारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली से चौथी के लिए ‘इंग्लिश कैलीग्राफी प्रतियोगिता ‘ तथा कक्षा पांँचवी से दसवीं के लिए ‘डेक्लामेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़ – चढ़कर भाग लिया । इंग्लिश कैलीग्राफी प्रतियोगिता में स्ट्रॉबेरी ग्रुप (कक्षा प्रथम)से आराध्या शर्मा ,विधि प्रथम , रियांश सहजपाल, महिका कौशल द्वितीय,कीरत धीमान, गीतांशी शर्मा, अमीषी वशिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी से राजवीर कौर ,आयुष वशिष्ट प्रथम, सुभराजित सेठी,अभिनव दत्त द्वितीय तथा ओजस्वी राजपूत, भार्गव तृतीय स्थान पर रहे।
। एप्पल ग्रुप ( कक्षा तीसरी) से अकीरा दीप प्रथम, प्रियल वर्मा द्वितीय तथा काशवी भारद्वाज, अवनी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चौथी से सुमन, कनवी प्रथम , अलिसिया ,मनप्रीत द्वितीय ,कीरत कौर तृतीय स्थान पर रहे। डेक्लामेशन प्रतियोगिता में ऑरेंज ग्रुप से त्रिनभ, सीरत प्रथम , अनमोल, इशिका राणा द्वितीय तथा सानिया ,ईशान वशिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। मैंगो ग्रुप से गुरलीन, सुहाना पांडा प्रथम , दिव्यांश कुमार ,तमन्ना साहू द्वितीय तथा दिव्यांशिका शर्मा, विश्व उपमन्यु तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप मेलन से सृष्टि, रमनदीप प्रथम , अरिंजय ओजस्विन, गुंजन शर्मा द्वितीय तथा ईशान बोंसरे ,अनंंशा मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के निदेशक श्री अनुज वशिष्ट जी ने कहा कि शैक्षणिक जीवन में लेख का सर्वाधिक महत्व होता है। सुंदर लेख व्यक्ति के व्यवहार एवं आचरण को भी संतुलित एवं नियंत्रित रखता है। हम विद्यार्थियों के प्रत्येक कौशल पर विशेष ध्यान देते हुए उसको हर प्रकार से सर्वोत्तम बनाने के लिए तत्पर रहेंगे ।स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थी विचारों की प्रभावशाली व क्रमिक अभिव्यक्ति करना सीखते हैं और विचारों की अभिव्यक्ति के साथ-साथ विद्यार्थियों की बोध शक्ति, मौलिक चिंतन शक्ति व तर्क शक्ति का भी विकास होता है।