ऊना, ज्योति स्याल:- वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में छात्रों की प्रतिभा को उभारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली से चौथी के लिए ‘कविता गायन प्रतियोगिता ‘ तथा कक्षा पांँचवी से दसवीं के लिए ‘वाद विवाद प्रतियोगिता’का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया । कविता गायन प्रतियोगिता में स्ट्रॉबेरी ग्रुप की कक्षा प्रथम की तनिप साहू प्रथम , अमाहिरा, गुरसीरत कौर द्वितीय, आराध्या, नारायण जोशी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी से देवांशी वशिष्ट प्रथम, आयुष वशिष्ट, प्रीशा शर्मा द्वितीय तथा रूही रेहल , दिव्यांश सहोड तृतीय स्थान पर रहे।
। एप्पल ग्रुप कक्षा तीसरी की प्रियांशी शर्मा प्रथम, श्रेया शर्मा, अमायरा द्वितीय, हारविका, अहाना तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चौथी से कीर्ति परमार, कन्वी प्रथम , सानविका द्वितीय , देवांशी,अन्वी तृतीय स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में ऑरेंज ग्रुप से त्रिनभ शर्मा प्रथम , सीरत कौर द्वितीय , अधिराज सिंह,इशिका राणा तृतीय स्थान पर रहे। मैंगो ग्रुप से गुरलीन कौर प्रथम ,
तमन्ना साहू , समरप्रीत द्वितीय , अर्शिया ,कनन ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। ग्रुप मेलन से रमनदीप कौर, गुंजन प्रथम , सृष्टि अरोड़ा ,सार्थक शर्मा द्वितीय , दक्ष भारद्वाज, जाग्रत शर्मा ,ईशान ,रिद्धि तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के निदेशक श्री अनुज वशिष्ट जी ने कहा कि हमारा लक्ष्य शिक्षा के साथ-साथ बुनियादी क्षमताओं का भी विकास करना है ।स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों की तर्क – वितर्क और मौखिक अभिव्यक्ति क्षमता का विकास होता है।