ऊना ,ज्योंती स्याल :-वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में ‘शिक्षक दिवस’ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा दसवीं के बच्चों ने शिक्षकों के रूप में स्कूल का कार्यभार संभाला । बच्चों ने स्कूल में अनुशासन और पढ़ाई का पूरा ध्यान रखा और बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस पर बच्चों ने सभी शिक्षकों को उपहार भेंट किए। विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षक न केवल हमारे ज्ञान को बढ़ाते हैं बल्कि हमें नैतिकता, अनुशासन और अच्छे आचरण का पाठ भी पढ़ाते हैं। वे हमें सही और गलत का भेद समझाते हैं और हमें जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं।
शिक्षकों ने बच्चों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शिक्षक बने बच्चों मेंं सृष्टि प्रथम, भूमि व सार्थक द्वितीय तथा गुंजन शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। विजेता रहे बच्चों को स्कूल के निदेशक श्री अनुज वशिष्ट द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने बताया कि शिक्षक की बच्चों के जीवन में अहम भूमिका होती है और बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में अवगत कराया ।उन्होंने बच्चों को बताया कि यह दिवस भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई दी।