Thursday, March 20, 2025
Google search engine
HomeUna Newsवशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में कक्षा पहली से चौथी छात्रों के लिए...

वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में कक्षा पहली से चौथी छात्रों के लिए स्क्रेैबल प्रतियोगिता और पांँचवी से दसवीं छात्रों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

ऊना ,ज्योति स्याल:-वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में आज कक्षा पहली से चौथी तक के छात्रों के लिए स्क्रेैबल प्रतियोगिताऔर कक्षा पांँचवी से दसवीं तक के छात्रों के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन छात्रों में शैक्षिक और सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था ।स्क्रैबल प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी शब्दावली और भाषा कौशल का

शानदार प्रदर्शन किया । स्क्रेैबल खेलते हुए छात्रों ने न केवल अपनी सोचने की क्षमता को साबित किया ,बल्कि प्रतियोगिता में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भी अनुभव किया ।स्क्रेैबल प्रतियोगिता में स्ट्रॉबेरी ग्रुप से, राजवीर कौर ,गीतांशी, अन्वी राणा ,एकनूर कौर ,नवधा, सक्षम शर्मा प्रथम, अक्षिता ,अराध्या,अनायशा, अवनी, अर्शवीर, आयुष वशिष्ट द्वितीय ,अराध्या, माण्विक शर्मा, जैस्मिन, नेरिती ,विधि चौधरी, सहर्ष शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।


एप्पल ग्रुप में से मालती, रूहानी कौशल, दिव्यांश ,अवनीत कौर, तनवीर सिंह ,रचित शर्मा ,तनिश कुमार, यशिका प्रथम ,आहाना ,आयुष सिंह ,जसमन कौर ,आरुष सैनी, समर्थ ठाकुर , विराज कंवर, रियांश ठाकुर द्वितीय ,यक्ष बस्सी, नव्या कौशल , देवांशी ,पुष्पी प्रभाकर ,वीरेन चौधरी ,विदांत शर्मा ,कायरा पठानिया ,काशवी भारद्वाज तृतीय स्थान पर रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में ऑरेंज ग्रुप से ,वंशिका, ईशा शर्मा प्रथम, कनिष्का वासुदेव ,आराध्या द्वितीय ,अनिका ,इशिका राणा तृतीय स्थान पर रहे । मैंगो ग्रुप से कनिका ,अर्शिया प्रथम , धृति, समृद्धि द्वितीय , सुहाना, अक्षमा, कनिष्का तृतीय स्थान पर रहे। मेलन ग्रुप में से श्रेया पराशर प्रथम , शैलजा द्वितीय , सिमरप्रीत कौर, कनिका धीमान तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के निदेशक श्री अनुज वशिष्ट जी ने प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी और कहा कि छात्रों को हमेशा कुछ नया सीखने और अपनी प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऐसी प्रतियोगिताओं में जरूर भाग लेना चाहिए ।स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दीपक कौशल जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है क्योंकि यह उन्हें शैक्षिक कौशल के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर से भी जोड़ती हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!