Friday, September 13, 2024
Google search engine
HomeHAROLIवशिष्ट पब्लिक स्कूल के सात छात्र राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए...

वशिष्ट पब्लिक स्कूल के सात छात्र राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित

खड्ड,हरोली ज्योति स्याल :-शिक्षा विभाग के द्वारा चार दिवसीय लड़कों तथा लड़कियों की 38वीं जिला स्तरीय अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिता 9 अगस्त से 12 अगस्त तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खड्ड में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 800 बच्चों ने भाग लिया। वशिष्ट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जिला स्तरीय प्रारंभिक खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रेसलिंग प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं के छात्र हरजिंदर सिंह अटवाल ने 75 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता। बेडमिंटन प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के स्वास्तिक शर्मा, हर्षदीप सिंह तथा कक्षा सातवीं के विभास ने गोल्ड मेडल हासिल किया।

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं के सक्षम सिंह, कक्षा आठवीं के दिव्यांश, दिव्यम, सहज, कबीर ,वामन ,माधव तथा हितेश ने सिल्वर मेडल हासिल किया। वशिष्ट पब्लिक स्कूल के लिए बड़े गौरव की बात है कि रेसलिंग प्रतियोगिता में हरजिंदर सिंह अटवाल, बेडमिंटन प्रतियोगिता में हर्षदीप, स्वास्तिक शर्मा तथा बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सक्षम सिंह, दिव्यांश , सहज तथा कबड्डी प्रतियोगिता में सुमित डढवाल का आगामी दिनों में होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है ।स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने कहा कि वशिष्ट पब्लिक स्कूल के छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी अपना तथा स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ठ जी ने इस उपलब्धि के लिए विजेता रहे छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!