बंगाणा जोगिंदर देव आर्य :-आज अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में वाणिज्य विभाग के सौजन्य से महाविद्यालय में कंपनी सचिव मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया से रानी रायजादा ने कंपनी सचिव कोर्स के बारे में विद्यार्थियों से महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कंपनी सेक्रेट्री कोर्स में किस प्रकार रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं ,
जिसके लिए न्यूनतम अनिवार्य प्लस टू पास है, हिमाचल प्रदेश राज्य के विद्यार्थियों के लिए फीस में 50% विशेष छूट है। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि एकेडमिक कोर्स के साथ-साथ प्रोफेशनल कोर्स भी भविष्य के निर्माण में युवाओं को महत्वपूर्ण योगदान देंगे। इस दौरान वाणिज्य विभाग के 110 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया ।इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर अनिल शर्मा प्रोफेसर कृष्ण चंद्र बड़ोगा प्रोफेसर कमलेश महाजन मौजूद रहे।