Friday, September 13, 2024
Google search engine
HomeDHARMIKविक्कू नेता नहीं बेटा बनकर जनहित में करेगा कार्य: बबलू

विक्कू नेता नहीं बेटा बनकर जनहित में करेगा कार्य: बबलू

कुटलैहड़ में धार्मिक व ऐतिहासिक पर्यटन की अपार संभावनाएं:विक्कू

पक्ष और विपक्ष के राजनीतिक द्वेष को भुलाकर विक्कू ने दिया सौहार्द का संदेश,

जिला स्तरीय पिपलू मेले के दूसरे दिन हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

वीरेंद्र कंवर का किया भव्य स्वागत

बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य

जिला ऊना के तहत कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के पिपलू में चल रहे तीन दिवसीय पिपलू मेले के दूसरे दिन चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में विक्कू के रूप में नेता नहीं बेटा चुना है। निश्चित रूप से विवेक शर्मा कुटलैहड़वासियों की हर समस्या को अपनी समस्या समझकर उनका निराकरण करेंगे। जिलास्तरीय पिपलू मेले के दूसरे दिन प्रदेशभर से पहुंचे लोगों ने पिपलू मंदिर में माथा टेककर सुख समृद्धि की कामना की। आज निर्जला एकादशी के अवसर पर क्षेत्र के लोग पिपलू देवता के पास भेंट लेकर पहुंचे। यह भेंट अनाज अथवा नकदी के तौर पर नृहसिंह देवता को चढ़ाई गई। ऊना जिले के अलावा हमीरपुर, बिलासपुर और कांगड़ा के सीमावर्ती गांवों से भी हजारों की तादाद में लोग मेला देखने पहुंचे थे। प्राचीनकाल से ही इन जिलों में पिपलू मेले का अलग महत्व रहा है। मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष प्रयास किए गए थे। जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने अथवा यहां निर्मित उत्पादों को प्रदर्शनी में अहम स्थान दिया गया था। खेल आयोजनों से लेकर पशु मंडी की परंपरा भी अभी तक चल रही है। सरकार ने इस मेले की पहचान को बनाए रखने के मकसद से इस क्षेत्र को पर्यटन की कई योजनाओं से जोड़ा है। मंगलवार को दूसरे रोज मेले में पहुंचे कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने प्रदर्शनियां को निहारने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। सोलहसिगी धार के किलों, ब्रह्मोती मंदिर, ध्यूंसर महादेव मंदिर, बाबा रुद्रानंद की तपोस्थली तथा गोबिद सागर झील समेत ऐसे कई स्थान मौजूद हैं, जहां पर धार्मिक व ऐतिहासिक पर्यटन के दोहन की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश सरकार के सहयोग से इन्हें उभारने के प्रयास किये जायेंगे। कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने पिपलू मेले के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पहले यह मेला निर्जला एकादशी पर ही मनाया जाता था लेकिन अब इसे जिलास्तरीय दर्जा दिया जा चुका है। आने वाले मेले में आपको मेले का एक नया स्वरूप देखने को मिलेगा।

पूर्व भाजपा विधायक का खुले मन से विक्कू ने किया स्वागत

मेले के दूसरे दिन “अतिथि देवो भव” को चरितार्थ करने में कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने कोई कसर नहीं छोड़ी। राजनीतिक और पक्ष- विपक्ष के द्वेष को भुलाकर विवेक शर्मा ने पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री रहे वीरेंद्र का मेले में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर वीरेंद्र कंवर को विवेक शर्मा व मेला कमेटी ने सम्मानित किया । कंवर ने सबसे पहले नृहसिंह मंदिर में माथा टेका और पूरे जोश के साथ नगाड़े पर थाप की। इसके उपरांत बैंड-बाजों के साथ वीरेंद्र कंवर और उनके साथ आये मेहमानों को कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा द्वारा मंच स्थल पर ले जाया गया। ऐसा पहली बार देखा गया कि सत्ताधारी किसी नेता ने विपक्ष के नेताओं को मेले में बुलाया हो और उनका मान-सम्मान किया हो। इससे सिद्ध होता है कि विवेक शर्मा एक स्वच्छ छवि के मालिक ही नहीं, बल्कि सुंदर मन के भी धनी हैं।आने वाला कुटलैहड़ का समय उज्ज्वल दिखता नजर आ रहा है।

तीन जिलों की संस्कृति का संगम : डोगरा

कांग्रेस नेता विजय डोगरा ने लोगों को पिपलू मेले की बधाई देते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक मेले में उन्हें पहले भी आने का मौका मिला है। मेला ऊना, कांगड़ा व हमीरपुर जिलों की संस्कृति का संगम है। उन्होंने विवेक शर्मा को अपना विधायक चुनने के लिए भी बधाई दी और आभार व्यक्त किया।

लोक गायकों ने बांधा समां

पिपलू मेले के दूसरे दिन लोक गायको में ममता राणा ने कजरा मोहब्बत वाला गाकर व अन्य कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। उन्होंने एक के बाद एक पहाड़ी, पंजाबी, हिंदी गाने गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके साथ स्कूली बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया।

ये रहे मौजूद,

मेला अधिकारी एवं एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, तहसीलदार अमित शर्मा, खंड विकास अधिकारी सुभाष अत्री, डॉ सतिंदर , डॉ जंगा, प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा, प्रदेश कांग्रेस सचिव देसराज गोतम, कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, तरसेम लाल सहोता, मोहित कुमार, पंकज, राज कुमार धीमान, अरुण कुमार, मुनीश शर्मा, रवि कुमार, जितेंद्र, जोगिंदर देव आर्य, अनिल ठाकुर, कुनाल, आशीष चौहान, जिला परिषद सदस्य सत्या देवी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!