गगरेट,दीपक जसवाल:-विजयदशमी महोत्सव: रावण वध के अवसर पर विधायक राकेश कालिया को सम्मानित किया गया! विजयदशमी के महापर्व पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं रामलीला कमेटी गगरेट द्वारा भव्य रूप से रावण वध का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गगरेट के विधायक राकेश कालिया उपस्थित रहे। रामलीला मंचन के समापन के बाद विधायक राकेश कालिया को कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।

विधायक राकेश कालिया का सम्मान,रामलीला कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि राकेश कालिया का स्वागत और सम्मान अंगवस्त्र पहनाकर किया। इसके साथ ही उन्हें भगवान राम की दिव्य स्वरूप की प्रतिमा भेंट की गई। यह भेंट भगवान राम के आदर्शों और सद्गुणों की प्रतीक मानी जाती है, जो समाज में नैतिकता, साहस, और धर्म के प्रति निष्ठा को बढ़ावा देती है।विजयदशमी पर रावण वध का भव्य मंचन,कार्यक्रम में रावण वध का भव्य मंचन किया गया, जिसमें भगवान राम द्वारा रावण का वध कर धर्म की जीत और अधर्म के अंत का संदेश दिया गया। यह दृश्य विजयदशमी के महत्व को और भी सजीव रूप में प्रस्तुत करता है, जिसमें बुराई पर अच्छाई की जीत को दिखाया गया है।मुख्य अतिथि के विचार,इस अवसर पर विधायक राकेश कालिया ने अपने संबोधन में कहा, “विजयदशमी केवल एक त्यौहार नहीं है, बल्कि यह सत्य, धर्म और न्याय की जीत का प्रतीक है। रामलीला के माध्यम से यह आयोजन समाज को एकता, साहस और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने रामलीला कमेटी के सभी सदस्यों को इस अद्भुत आयोजन के लिए बधाई दी और समाज में ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के महत्व पर भी जोर दिया।

कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। विजयदशमी के इस महोत्सव ने सभी को अच्छाई के मार्ग पर चलने और भगवान राम के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी।