बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरलू में जोनल स्तरीय अंडर -19 खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर लौटे खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया | अंडर -19 (छात्र) खेलकूद प्रतियोगिता जोकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टक्का में संपन्न हुई ,में लड़कों के वर्ग में वालीवाल की टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा | अरलू स्कूल की वालीवाल की टीम बंगाना स्कूल के साथ कड़े संघर्ष में उप विजेता रही | ज्ञात रहे कि अंडर -14 लड़कों के वर्ग में भी अरलू स्कूल की कबड्डी की टीम ने उत्तम प्रदर्शन करते हुए धमांदरी स्कूल को कड़ी चुनौती देते हुए उप विजेता रही थी |
सुबह प्रार्थना सभा में कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेश कुमार व् सभी स्टाफ सदस्यों ने सभी खिलाडियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया | उन्होंने कहा कि स्कूल में शारीरिक शिक्षक (पी.ई.टी. व् डी.पी.ई.) दोनों पद खाली होने के बाद भी बच्चों ने अपने अध्यापकों के निर्देशन में कड़ी मेहनत करके ये उपलब्धि स्कूल के लिए हासिल की | उन्होंने खिलाड़ियों , उनके अभिभावकों व इनको प्रशिक्षित करने वाले अध्यापकों को इस सफलता के लिए बधाई दी व अंकेश (वोकेशनल अध्यापक ) द्वारा की गयी अथक मेहनत को भी सराहा | उन्होंने भविष्य में भी ऐसे ही सफलता की उम्मीद जताई |
इस मौके पर एन.एस.एस.प्रभारी राज पाल कुटलैड़िया , विकेश कुमार, राम प्रकाश , ब्रजेश , वीरेंद्र , विजय, रमेश चंद , कुलदीप ,आशीष , अर्चना,नीतू ,वनिता, सुमन, रोमा देवी , सुनील , शिव कुमार आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |