Saturday, October 12, 2024
Google search engine
HomeDAULTPUR CHOWNKविधायक राकेश कालिया ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को बांटी तीस लाख राशि...

विधायक राकेश कालिया ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को बांटी तीस लाख राशि के चैक

दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा :-दौलतपुर चौक में विधायक राकेश कालिया ने बाढ़ पीड़ित परिवारों को बांटी तीस लाख राशि के चैक

गगरेट के विधायक राकेश कालिया ने वीरवार को दौलतपुर चौक पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में बरसात के दौरान गगरेट विधान सभा में हुई भारी बारिश, भूस्खलन तथा बाढ़ से आपदा प्रभावित परिवारों के लिए पुर्नावास योजना कार्यक्रम के तहत 30 लाख की राहत राशि के चैक प्रदान किये। जबकि इस मौके पर गगरेट के एसडीएम सौमिल गौतम , सेक्रटरी प्रदेश कांग्रेश कमेटी रमन जसवाल, गगरेट ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष सुरेंद्र ठाकुर, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन श्री राम ,डीडीसी ऊना कैप्टन गुरमीत,रिटायर प्रिंसिपल कैलाश, ओम राज कंवर, कैलाश बिल्ला, पूर्व युथ अध्य्क्ष गगरेट ब्लॉक विजय ठाकुर, जनरल सेक्रेटरी ब्लॉक गगरेट योगेश शर्मा, मास्टर जगदीश राम , सुवेदार जगदीश , ग्राम ब्लाक अध्य्क्ष तिलक राज , सन्नी शर्मा ,नरेश व अरुण डडवाल उपस्थित रहे इस मौके पर गगरेट के विधायक राकेश कालिया ने गगरेट विस् के 30 क्षतिग्रस्त घरों के चैक प्रदान करते हुए कहा कि इस वर्ष भारी बरसात के चलते

प्राकृतिक आपदाओं से प्रदेश को काफी अधिक नुकसान उठाना पड़ा। इसके लिए सरकार की सुखु सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए रिलीफ मैन्युअल में बदलाव कर लोगों की सुविधा के लिए 4500 करोड़ का विशेष राहत पैकेज तैयार कर प्रदेश के आपदा प्रभवित परिवारों को राहत पहुचाने का कार्य किया तथा प्रदेश में सभी आपदा प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहासामाजिक सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार के ऐसे निर्णय से आज देशभर में प्रदेश का नाम अग्रिम पंक्ति में शामिल हुआ है। उन्होंने ने कहा कि आपदा प्रभावित लोगों के राहत एवं पुर्नावास को लेकर प्रदेश सरकार ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आपदा प्रभावित लोगों के दर्द को समझा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!