हिमाचल न्यूज:- विनायक नेत्र धाम आई हॉस्पिटल कटराई में फ्री आई कैंप का शुभारंभ,विनायक नेत्र धाम मनाली के सौजन्य से पेट्रोल पंप फोर लेन के सामने बॉम्बे ऑप्टिकल में फ्री आई कैंप का शुभारंभ आज अष्टमी के पावन अवसर पर शुरू किया गया । जिसमे स्पेशलिस्ट डॉक्टर विनायक खुद उपस्थित रहे ।
पंडित हीरा लाल ने हवन कर के कन्यापूजन कर के फ्री कैंप और हॉस्पिटल का काम शुरू किया । साथ ही सभी मरीज को फ्री दवाई व फ्री चसमे भी दिए जा रहे है । आज पहले दिन ही काफी मरीजों की संख्या देखने को मिली । आपको बता दे की विनायक नेत्र धाम की ब्रांच एस बी आई बैंक मनाली , नजदीक सिविल हॉस्पिटल बंजार , नजदीक स्कूल सैंज, व अब न्यू शाखा पेट्रोल पंप के सामने फोर लेन कटराई में भी उपलब्ध है । शुक्रवार 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक फ्री कैंप का आयोजन किया जा रहा है । आसपास के क्षेत्र से लगते सभी को डॉक्टर विनायक ने निवेदन किया है कि सभी इस कैंप का लाभ ले और अपनी जांच कराए । इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर विनायक और उनके स्टाफ के अधिकारी उपस्थित रहे । साथ ही जय पाल और हिमाचल एकता मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।