Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeUna Newsविश्व पशु चिकित्सा दिवस को अनोखे अन्दाज़ में मनाने का लिया संकल्प

विश्व पशु चिकित्सा दिवस को अनोखे अन्दाज़ में मनाने का लिया संकल्प

गौ वंश को कृमि मुक्त कर कृमि जनित रोगों से बचाव कर की जाएगी जानमाल की रक्षा

बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य।

पशु पालन विभाग ज़िला ऊना के उप निदेशक डॉक्टर विनय शर्मा जी की अगुआई में उपमंडल बंगाणा में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी बंगाणा डॉक्टर सतेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में पूरी टीम ने विश्व पशु चिकित्सा दिवस -2024 को अनोखे अन्दाज़ में मनाने का संकल्प लिया पूरे एक सप्ताह चलने वाले इस कार्यक्रम में उपमंडल की गौ सालों में और गौ अभयारण्य में गौ वंश को कृमि मुक्त कर उन का कृमि जनित रोगों से बचाव कर उन की जानमाल की रक्षा की जाएगी दूसरी ओर उपमंडल में पशु औषधालय से लेकर पशु चिकित्सालय तक प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी पशु पालकों को अपने संस्थान पर या घर दुआर पर जाकर मवेशियों में होने वाले अलग अलग प्रकार के रोग उन की रोकथाम ,टीकाकरण का महत्व ,मवेशियों का सही प्रबंधन ,रख रखाव और संतुलित आहार बारे विस्तृत जानकारी के साथ साथ उन को विभाग की स्वरोज़गार ऊन्मुखी जैसे की डेयरी पालन ,बकरी पालन,मुर्गी पालन,सुअर पालन सम्बन्धित परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी एक मिशन मोड में देंगे जिस में मुख्यत पशु क्रेडिट कार्ड की भी जानकारी होगी ताकि ज़्यादा से ज़्यादा पशु पालक लाभान्वित हों और वह अपनी ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ बना सकें ॥ कृमि मुक्त अभियान में जो भी खर्च होगा उस का जिम्मा उपमण्डल में अपनेस्तर पर ग़रीब पशु पालकों के कल्याण हेतु डाक्टर सतिंदर ठाकुर की अध्यक्षता में पशु पालन विभाग उपमंडल बंगाणा के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों दुआरा गठित अति निर्धन पशु पालक कल्याण समिति उठाएगी ॥ इस साप्ताहिक कार्यक्रम की शुरुआत उप निदेशक पशु पालन विभाग ज़िला ऊना ने गौ अभयारण्य थाना ख़ास में स्वयं उपमंडल बंगाणा की टीम सहित गौ वंश को टीकाकरण कर तथा बेज़ुबान की लंगर सेवा में हिस्सा लेकर किया उन्होंने ने उपमंडल बंगाणा में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतिन्दर ठाकुर की अध्यक्षता में गौ ग़रीब और पर्यावरण पर किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की ॥ डॉक्टर सतिन्दर ने गौ अभयारण्य थाना ख़ास में लंगर सेवा शुरू करने और इसे सुदृढ़ करने के लिए गौ सेवा का सेवादार समूह बनाकर जिसे गौ अभयारण्य सेवा खाते के साथ जोड़ कर मात्र बाईस महीने में उन्नीस लाख की राशि जुटा कर पूरे हिमाचल प्रदेश में एक कीर्तिमान स्थापित किया हैं जिस के लिए उन को और उन की टीम को बहुत बहुत साधुवाद और बधाई दी और उन्हें इस नेक कार्य को और अधिक नव चेतना और ऊर्जा सहित जारी रखने के लिए प्रेरित किया और जनसाधारण की बेज़ुबान की लंगर सेवा में हिस्सा लेने का अनुरोध किया ताकि गौ वंश को पर्याप्त चारे और संतुलित आहार की व्यवस्था हो सके ॥ इस कार्यक्रम में उप निदेशक पशु पालन ज़िला ऊना डॉक्टर विनय शर्मा जी के साथ डॉक्टर सतेंद्र ठाकुर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी बंगाणा , डॉक्टर राजेश जंगा, डॉक्टर अभिनव राणा ,डॉक्टर दीपिका पैरावेट्स केशवानंद , चरणदास, सुनील, सुशील, सुरेश, वीरेन्द्र , तिलक , बलबीर सिंह ,अमिता देवी,अनीश कुमार ,मोबाइल सेवा 1962 के कर्मचारियों सहित गौ अभ्यारण्य थाना ख़ास के सेवादार उपस्थित रहे ॥

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!