बिलासपुर, सुरेन्द्र जम्वाल:-हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में जहां पर शारदीय नवरात्रों में लगभग 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माता जी के दर्शन किए पूजा अर्चना की
वहीं पर मंदिर न्यास को चढ़ने के रूप में एक करोड चार लाख 372 रुपए नगद और सोना 114 ग्राम 800 मिलीग्राम और चांदी 15 किलो 275 ग्राम चढावे के रूप में प्राप्त हुआ जहां पर शारदीय नवरात्रों में पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हर रोज माताजी के दर्शन किए वहीं पर दिल खोल कर चढ़ावा भी अर्पित किया इस बार भी जिला प्रशासन के द्वारा मंदिर न्यास के द्वारा और पुलिस के द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार पुख्ता व्यवस्थाएं की गई थी और श्रद्धालुओं ने आराम से लाइनों में दर्शन करके माता जी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया।