बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:- बाल विकास परियोजना ऊना के अंतर्गत वृत पर्यवेक्षिका सुमन लता के सौजन्य से 07 अक्टूबर 2024 को वृत बरनोह के गांव डगोली में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता नरेश कुमारी ने बेटियों के महत्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और कहा कि “यदि आज बेटी नहीं बचाओगे, तो कल बहू कहां से लाओगे।”
शिविर में सुमन लता ने कन्या पूजन भी किया और इस अवसर पर नरेश, शुभलता, संतोष, पूजा सिंह और मीना कुमारी ने बेटियों पर रंगोली बनाई। कार्यक्रम में बरनोह सर्कल की सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।