Tuesday, March 18, 2025
Google search engine
HomeDAULTPUR CHOWNKवेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में ऊना का शानदार प्रदर्शन, टीम ने जीता उपविजेता का...

वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में ऊना का शानदार प्रदर्शन, टीम ने जीता उपविजेता का खिताब

दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में ऊना का शानदार प्रदर्शन, टीम ने जीता उपविजेता का खिताब,राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का समापन 28 अक्टूबर 2024 को बिलासपुर में हुआ, जिसमें ऊना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उप विजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी, और ऊना की टीम ने कुल 6 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

ऊना टीम के सागर राणा ने अंडर-17 राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होकर टीम की सफलता में चार चांद लगाए। उपाक्ष ने कांस्य पदक, जबकि शिवांग ने रजत पदक जीता। अनमोल कालिया चौथे स्थान पर रहे, जिससे टीम को रजत की दौड़ में मजबूती मिली। इशान पराशर ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी कड़ी मेहनत का परिणाम हासिल किया, जबकि आकाश और कार्तिकेय ने क्रमशः तीसरा और दूसरा स्थान प्राप्त किया। भावेश पराशर भी दूसरे स्थान पर रहे।

महिला वर्ग में भी ऊना की बेटियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सपना ने 45 किग्रा में तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि पल्लवी चौधरी (59 किग्रा), तान्या (64 किग्रा), अनामिका (71 किग्रा) और निहारिका डडवाल (76 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर टीम की जीत सुनिश्चित की। कोच रजनी कँवर एवं रनेश वीर कँवर ने बताया कि ऊना की टीम के इस सराहनीय प्रदर्शन ने सभी को गर्व महसूस कराया और उन्होंने पूरे राज्य में ऊना का नाम रोशन किया। टीम को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी जा रही है, और आने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!