ऊना ज्योति सायल :-इन्नर व्हील क्लब ऊना ने मंगलवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया। ऊना मुख्यालय पर क्लब सदस्यों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर धार्मिक संध्या में भजन गाकर प्रभु श्री कृष्ण जी के जन्मोत्सव की खुशियां मनाई। नन्हें बच्चों ने श्री राधा कृष्ण का मनमोहक रूप धारण कर प्रभु श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को सुदंर ढंग से प्रस्तूत कर सबका मन मोह लिया।
क्लब की प्रधान रमा कंवर व सचिव शोभा सोनी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव को क्लब सदस्यों ने बड़े उल्लासपूर्वक मनाया। इस अवसर पर नन्हें बच्चों ने श्री राधा कृष्ण जी के बाल रूप में श्री कृष्ण लीलाओं का प्रस्तूतीकरण किया। इस अवसर पर क्लब प्रधान रमा कंवर,सचिव शोभा सोनी,पूर्व प्रधान जतिंद्र कौर,पूर्व सचिव मीरा मेहता,कोषाध्यक्ष रेखा शर्मा,सुनीता शर्मा,मौनिका कौशल,अमरजीत बबली,प्रियंका मेहता,रंजना बख्शी व अन्य सदस्य उपस्थित थे।