शमशरी महादेव मंदिर कराणा में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन का पूर्णाहुति के साथ विधिवत समापन हो गया। यहां मंदिर में बीते वर्ष श्रीमद्भागवत पुराण का आयोजन हुआ था, जिसके एक साल पूरा होने पर श्रीमद्भागवत पुराण की वर्षगांठ मनाई गई। समापन अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवी घनश्याम शर्मा ने पूर्णाहुति कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने क्षेत्र वासियों को धार्मिक आयोजन के सफल आयोजन की बधाई देते हुए अपनी एच्छिक निधि से आयोजन की संपूर्णता के लिए 11 हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की। उन्होंने देवता शमशरी महादेव, पनेउई ना, कुई के जल देवता को 11-11 सौ रुपए की राशि भेंट की।
आयोजन के तीसरे दिन देवता शमशरी महादेव के सानिध्य में आयोजित कथा में शामिल गढ़पति पनेउई नाग और देवता जल देवता को नम आंखों से विदाई दी। दूसरी रात्रि भजन संध्या में मुरलीधर मंदिर बटाला की भजन मंडली के कलाकार बेली राम शर्मा एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां देकर पंडाल को खूब झुमाया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद शर्मा ने बताया कि श्रीमद्भागवत पुराण की वर्षगांठ एक से तीन जून तक धूमधाम के साथ मनाई गई। जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया। तीन दिनों तक मंदिर में हवन-पाठ किया गया। क्षेत्र की शांति व सुख समृद्धि के लिए देवता के अधिकार क्षेत्र कराणा, जाबू, जैरी, मिश्ता, कुटल आदि गांवों के लोगों ने आयोजन में अपनी भागीदारी दी। इस धार्मिक आयोजन में शिमला शोघी के प्रसिद्ध आचार्य पंडित जितेन्द्र शर्मा अपने कथा प्रवचन से भक्तों को निहाल किया। प्रत्थेक दिन भंडारा लगाया।