ऊना:- शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रह्मपुर द्वारा आयोजित न्यू ईयर लकी ड्रा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिसमें बंटी पुत्र अनंत राम निवासी मवा कोहला को लकी ड्रा द्वारा विजेता घोषित किया गया। लकी ड्रा आए हुए ग्राहकों के सामने निकाला गया। विजेता बनने पर बंटी को वॉशिंग मशीन उपहार स्वरूप प्रदान की गई।
शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक विक्की शर्मा ने विजेता को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह के आयोजनों की जानकारी दी। न्यू ईयर के अवसर पर ग्राहकों के बीच इस तरह के उपहार वितरण से उत्साह का माहौल है।